Virat Kohli pulled off a stunning one-handed catch to send Adil Rashid back to the pavilion in the third and final One-Day International between India and England, played in Pune on Sunday. In the 40th over, bowled by Shardul Thakur, Adil Rashid had hit the ball in the air towards extra cover, but Kohli dived full length and put his left hand out to complete an extraordinary catch that ended the 57-run stand between Rashid and Sam Curran for the eighth wicket.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब अंतिम पड़ाव में हैं। यह मैच इस समय रोमांचक मोड़ पर खड़ा है, जहां दोनों में कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी फील्डिंग प्रयासों के लिए मशहूर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के पारी के दौरान एक बेहद शानदार कैच पकड़ा और टीम को अहम मौके पर विकेट दिलवाया। विराट की बात करें तो यह मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। टी-20 सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतने वाले विराट इस मैच में मात्र 7 रन ही बना सके।
#IndvsEng #3rdODI #ViratKohli